मॉर्निंग वाक पर निकले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

मॉर्निंग वाक पर निकले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

 

हाथरस यूपी, जिले में टहलने निकले एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।गोलियों की आवाज से मौके पर सनसनी फैल गई। गोली कांड की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की तलाश और हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र की गणेश सिटी कॉलोनी निवासी मुनेंद्र आज सुबह घर से जब पैदल कॉलोनी से कलवारी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तभी हमलावरों में उन पर फायरिंग कर दी‌। हमलावरों की गोली लगने से मुनेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर फरार हो चुके थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad