हाथरस यूपी, जिले में टहलने निकले एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।गोलियों की आवाज से मौके पर सनसनी फैल गई। गोली कांड की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की तलाश और हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र की गणेश सिटी कॉलोनी निवासी मुनेंद्र आज सुबह घर से जब पैदल कॉलोनी से कलवारी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तभी हमलावरों में उन पर फायरिंग कर दी। हमलावरों की गोली लगने से मुनेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर फरार हो चुके थे।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment