बिहार के सारण से एक बड़ी ही खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों की चाकू गोद कर निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में प्रेमिका उसकी छोटी बहन और उसके पिता शामिल है जबकि प्रेमिका की मां का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में आरोपी प्रेमी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।छपरा एसपी में बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है जल्द ही करण का पता चलेगा। वहीं घटना के बारे में लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात 2:00 बजे प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी रात में छत पर चढ़ गया था, परिवार वालों ने जब देखा तो इसका विरोध किया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ पूरे परिवार पर हमला शुरू कर दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की मां जख्मी हो गई जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सनकी प्रेमी रोशन समेत उसके दोस्त सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment