आटो चालक के सिर पर प्रहार कर हुई हत्या,जांच में जुटी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 14, 2024

आटो चालक के सिर पर प्रहार कर हुई हत्या,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के भास्करा तालाब के पास बीती रात में केशरीपुर निवासी आटो चालक चंदन राजभर उम्र 30 वर्ष की सिर पर प्रहार हत्या कर दी गई।घटना की सूचना मिलने पर पिता ओमप्रकाश राजभर तथा मां शिवकुमारी, पत्नी मधु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर फैल गई।जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजने के बाद घटना के बारे में जांच पड़ताल में जुट गई।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसको एक लड़की व एक लड़का सहित दो बच्चे हैं।इस सम्बन्ध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि रोज की भांति ऑटो चलाकर वह घर वापस आया था, उसके बाद रात में भास्करा तालाब पर चला गया।जहां पर कुछ लोगों के साथ झगड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो लहूलुहान हालत में चंदन पड़ा हुआ था और वहा से भाग रहे तीन लोगों को पड़कर पुलिस के हवाले किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad