प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की उठाई मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की उठाई मांग

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के कर्जरा गांव में हुई हत्याकांड की जांच पड़ताल करने गए भाकपा(माले) जांचदल ने कर्जरा गांव से लौटने के बाद भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारे दबंगों के परिवार व संबंधियों द्वारा बाकी बचे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने की वजह से परिवार के दहशत में रहने की बात बताई तथा परिवार के सुरक्षा के इंतजाम की मांग के साथ-साथ उक्त दीवाल को बनवाए जाने तथा पीड़ित परिवार को किसान बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं का लाभ देकर की मांग की गई।उक्त बातें चंदौली पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधि मंडल मिलने के बाद प्रेस को जारी एक बयान में भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाकपा(माले)राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि ,कर्जरा की घटना सामंती विचारधारा के दबंगों के बढ़े हुए मनोबल का प्रमाण है। इस घटना के बाद पूरे इलाके का गरीब समाज दहशत में है प्रशासन पीड़िता को न्याय नहीं दिलाता है तो भाकपा(माले)आंदोलन के लिए बाध्य होगा।अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवन मौर्य ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर अलीनगर सोनू हत्याकांड का अलीनगर पुलिस द्वारा खुलासा न किए जाने की शिकायत की गई तथा मांग की गई की तत्काल अलीनगर सोनू हत्याकांड के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए।प्रतिनिधिमंडल में भाकपा(माले)जिला सचिव अनिल पासवान के अलावा राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण मौर्य,अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव किस्मत यादव,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला अध्यक्ष रामदुलार बिंद,भाकपा(माले,) जिला कमेटी सदस्य चंद्रिका यादव,माले नेता मेहंदी हसन शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad