संगोष्ठी में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में लोगों को किया गया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 11, 2024

संगोष्ठी में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदी गंज रखौना स्थित ए के इंटरप्राइजेज में गुरुवार को बुनकर फोरम के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में पीएम विश्वकर्मा योजना की संपूर्ण जागरूकता हेतु एक लघु संगोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त निदेशक भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम वर्ग मंत्रालय एलबीएस यादव ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण कारीगर मोची, बढई, शिल्पकार,नाई सहित 18 तरह के असंगठित मजदूर सूक्ष्म पटरी कारीगरों ,मोची आदि लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ पहुंचाना एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है । सहायक निदेशक राजेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक बीके राणा, सैमसन प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी हिमांशु शेखर ने भारत सरकार की स्फूर्ति योजना मुद्रा योजना एवं पीएम ईजीपी को क्रियान्वित होने में आ रही बैंकिंग समस्याओं तथा बैंक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों की अपेक्षा जो पूर्व प्रधान अनवर द्वारा व्यक्त किया गया। जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनवर पूर्व प्रधान तथा धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना राय ने किया।गोष्ठी में मुख्य रूप से आयोजक अशोक सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, अश्विनी पटेल ,शाहरुख, सुल्तान, रहीम हाशमी, मास्टर फरजुल्ला, हीरालाल ,गुलाब वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad