चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने तीन को पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 6, 2024

चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने तीन को पकड़ा

चन्दौली चकिया कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के मार्गदर्शन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन,अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने 5 मई को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 99/2024 धारा 379/411/413/414/419/420 भादवि से संबंधित चोरी गयी मो.सा. UP67S1237 5 जुलाई को बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुई अन्य तीन मोटरसाइकिलों को भी ग्राम छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से बरामदगी करते हुए तीन लोगों प्रदीप कुमार पुत्र राकेश राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार), प्रदीप राय पुत्र हीरा निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) व छांगुर राय पुत्र स्व0 बिहारी राय निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) को समय  4:10 बजे गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक व्यक्ति द्वारा थाना चकिया पर तहरीर दिया गया कि उसके पुत्र के नाम पर एक बाइक हीरो स्पेन्डर जिसका रजिस्टर्ड नं0 UP67S-1237 है जो उसके घर के सामने खड़ी थी उक्त बाइक 5 मई को घर के बाहर समय करीब 10.15 बजे सुबह के लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।जिस पर पुलिस सुरागरसी में लगी थी अन्ततः पुलिस को सफलता मिल ही गई।                       पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सामूहिक रूप से चकिया, इलिया व बिहार के जनपदों से वाहनों को चुरा कर छांगुर के टेंट हाउस छित्तमपुर चकिया मे इकट्ठा करते हैं। जब हम लोगों के पास ज्यादा मोटर साइकिलें इकट्ठा हो जाती है तो चोरी के वाहनों के नम्बर प्लेट को हटा देते हैं तथा इंजन नं0 व चेसिस नं0 को भी खुरच देते हैं तथा बाद मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खरीदने वाले ग्राहक को खोजकर दो-दो,चार-चार करके ले जाकर बिहार व अन्य जनपदों में बेच देते हैं तथा इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है हमलोग आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते हैं।बरामद मोटरसाइकिलों के प्रकार एवं नम्बर इस प्रकार हैं- मो.सा. हीरो स्पेलेन्डर सफेद रंग रजि0 नं0 UP67S1237, मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस काले रंग की जिसका नम्बर BR45L0948 है, जिसका चेचिस नं0 MBLHA10CGHA09685, मो.सा. अपाचे सफेद व लाल रंग रजि0नं0  UP67E8780 है, जिसका इंजन नं0 BE4GJ2125478,एक मो.सा. हीरो स्पेलेण्डर प्रो रजि0नं0 BR06AK4741 । सफलता पाने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया,                उ0नि0  दिनेशचन्द्र पटेल थाना चकिया,उ0नि0 अवधेश यादव थाना चकिया,हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया,हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया,का0 प्रभात यादव थाना चकिया व का0 रमेश कुमार थाना चकिया शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad