सीपीएम ने जुलूस निकाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सौंपा मांग पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 5, 2024

सीपीएम ने जुलूस निकाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

 

चन्दौली भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जनपद चंदौली के नेतृत्व में भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक सैकड़ों की संख्या में सदर ब्लाक से जुलूस निकाल कर श्रम प्रवर्तन कार्यालय पर UPBOCW के बंद पड़े पोर्टल को तत्काल चालू करने,CRS पोर्टल के नाम पर आवेदन निरस्त करने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने ,सहित आठ सूत्री मांग पत्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सौंपा।तत्पश्चात जुलूस  जिलाधिकारी कार्यालय के तरफ बढ़ा और वहां पर कुछ स्थानीय जन समस्या जैसे हडरिका में रास्ता निर्माण,डवरी कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण से मुक्त करने व सरने दलित बस्ती में रास्ते का निर्माण सरने माइनर की खुदाई सी पी रेगुलेटर को गंगा नहर से जोड़ने के संदर्भ में जिलाधिकारी  को मांग पत्र सौंपा गया ।सदर ब्लाक परिसर में एक आम सभा आयोजित किया गया।सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी (सीपीएम) सदस्य गुलाबचंद ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य की सरकार मजदूर विरोधी हैं, जिसका जीता जागता प्रमाण पंजीकृत श्रमिकों को हित लाभ से वंचित करने के लिए श्रम विभाग से संबंधित यूपीबीओसी व पोर्टल को बंद कर रखा गया है। मनरेगा का बजट घटाया गया है श्रम कानून में बदलाव किया जा रहा है। किसान नेता सतीश चंद्र ने कहा कि चंद्रप्रभा बांध का रिसाव नहीं रुक तो करोड़ों रुपए का घोटाला सरकार कर रही है, एम एस पी भी लागू करने से कतरा रही है ।सीटू नेता राम प्यारे ने कहा आंगनबाड़ी रसोईया आशा कर्मचारियों का मानदेय कम से कम 18000 किया जाये और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ।सभा को खेत मजदूर यूनियन के नेता चौथी पासवान, लालचंद, बुधीराम जानोस नेता कमलेश ,महिला नेत्री श्याम प्यारी, नंदू, नरेंद्र, बदमा, गबरू राकेश ने संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड मिठाई लाल तथा संचालन कॉ कमलेश ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad