सुनवाई नहीं हुई तो किसान डालेंगे डेरा,हुआ निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 2, 2024

सुनवाई नहीं हुई तो किसान डालेंगे डेरा,हुआ निर्णय

 

15 जुलाई को एस डी एम को दिया जाएगा मांग पत्र

चकिया चंदौली। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसान सभा का आयोजन ग्राम सभा मूसाखांड में गगलू राम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें मूसाखांड,वनभीषमपुर, ढोढ़नपुर,चकरा, मलहर, मुबारकपुर इत्यादि गांवों के  किसान सभा में उपस्थित रहे। किसानों ने निम्न बिंदुओं पर अपनी अपनी बातों को रखा। जिसमें मुख्य रूप से वनाधिकार बांध से विस्थापित किसानों का मालिकाना हक और सीलिंग की जमीन गरीबों में वितरित करने के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। शंभू नाथ यादव ने कहा कि इन मुद्दों के निस्तारण के संदर्भ में कई वर्ष से किसान परेशान है किंतु अधिकारीगण हम किसानों के समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे है जबकि यह अति पिछड़ा हुआ इलाका है, यहां के लोग  छोटी छोटी खेती करके अपना जीवकोपार्जन करते है। गगलू राम ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई को एस डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन करके मांग पत्र दिया जाएगा। अगर मांग पत्र देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो किसान घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रूप से शंभूनाथ यादव, कांता राम, मंझु, राजेश यादव, तसौउवर अली, रिंकू कोल, शिव कोल, नरायन मल्हाह, रामआसरे मौर्य, मुंशी राम, बलिराम, दिनेश सहित कई लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad