95 बटालियन सीआरपीएफ, वन विभाग एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृक्षारोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 6, 2024

95 बटालियन सीआरपीएफ, वन विभाग एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृक्षारोपण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर के मार्गदर्शन में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों ने वन महोत्सव के अवसर पर भारत कला भवन बीएचयू में वृक्षारोपण की जागरूकता हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया। उपनिदेशक जसविंदर कौर की मांग पर मदन राम चौरसिया एवं अनिल सिंह के सहयोग एवं रिटा. प्रो. उमा जायसवाल वनस्पति विज्ञान विभाग बीएचयू के सौजन्य से 71 आर्नामेंटल फूल वाले पौधों सीता अशोक, प्राइड ऑफ़ इंडिया , जैकरांडा ,अमलतास , पेल्टोफोरम, रेड प्लूमेरिया, टबेबिया, टेकोमा, एक्जोरा, सावनी पर्पल, पिंक व रेड,हेलीकोनिया ,बर्ड पैराडाइज , ट्रंपेट वाइन, सफेद चंपा आदि 15 वेरायटी के खूबसूरत फूल वाले वर्षों का वृक्षारोपण संपन्न हुआ। इस  वृक्षारोपण से भारत कला भवन म्यूजियम आने वाले विजीटर्स के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो. उमा जायसवाल जी को बुके देकर स्वागत किया गया।  इन्होंने इन्होंने महामना की बगिया में 40 वर्ष बिताने का अनुभव शेयर किया। इस अवध में इन्होंने 78 पक्षी प्रजातियों की पहचान की है।और पूरे बीएचयू परिसर में मात्र 4 सीता अशोक  वृक्ष होने की जानकारी दी। आज 2 सीता अशोक वृक्ष रोपित कर कुल 6 वृक्ष हो गए । इन्होंने सीता अशोक वृक्ष का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने सभी अतिथियों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किये एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाएं । अनिल सिंह  ने सीआरपीएफ के साथ बीएचयू परिसर में अब तक 50,000 से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण कर चुके हैं। जो अब सघन वन के रूप में स्थापित हो रहे हैं। साथी इन्होंने अपने माता के नाम पर एक प्राइड ऑफ़ इंडिया वृक्ष का वृक्षारोपण किया।पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख काशी प्रांत एवं सृजन संस्था के उपाध्यक्ष मदन राम चौरसिया ने वनों, वृक्षाें एवं वृक्षारोपण संरक्षण , संवर्धन के महत्त्व के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। इन्होंने भारत विकास परिषद, शिवा द्वारा विगत वर्षों में बॉटनी जूलॉजी ,मेटालर्जी एवं केमिकल आईआईटी विभागों में फूल वाले 500 वृक्षों के वृक्षारोपण की जानकारी दिए । जिससे इन विभागों के उद्यान की प्राकृतिक सौंदर्य में इजाफा हुआ है। इन्होंने एक टबेबिया वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर उपस्थित वन संरक्षक रवि सिंह एवं डीएफओ वाराणसी श्रीमती स्वाति ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया। एवं काशी को हरा भरा करने में वन विभाग का महत्वपूर्ण काशी को हरा भरा करने हेतु अथक  प्रयासों की जानकारी दिए ।इस अवसर पर उपस्थित भारत कला भवन की उपनिदेशक जसविंदर कौर ने भी एक प्राइड ऑफ इंडिया वृक्ष का वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम में उपस्थित भारत कला भवन के सभी कर्मचारी गण , मन क्यूरेटर विनोद कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी , वन कर्मी एवं सीआरपीएफ 95 बटालियन के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह,प्रवीण सिंह के साथ सभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपने माता के नाम पर एक-एक वृक्ष रोपित किए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad