रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत शाहंशाहपुर गांव में 72 घंटे के अंदर चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने फिर एक बार बंद घर को अपना निशाना बनाया है, बंद घर के गेट सहित सात ताले काटकर घर में चोरी किया।सात ताले काटने के बाद चोर बर्तन और घर गृहस्थी का सामान उठा ले गए।मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक सुयश सिंह सोनभद्र में परिवार सहित रह कर वहां पर नौकरी करते हैं।बीच में कभी-कभार आते हैं। मंगलवार को लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो पहले सोचा कि शायद उनके परिवार के लोग आए हो। काफी देर तक किसी के न दिखाई देने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो गेट और कमरे का ताला टूटा हुआ था। लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी। देर शाम सुयश सिंह सोनभद्र से घर पहुंचे। वह घर पहुंचने पर घर में रखे घर गृहस्थी के समान गायब होने की घटना को देखकर दंग रह गए। चोर उनके थार, परात, हंडा, कुकर, बर्तन सेट, तीन मिक्सी जैसे सामान उठा ले गए। सुयश ने चोरी होने की घटना की सूचना राजातालाब थाने पर दी है।
No comments:
Post a Comment