लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 50 साल पूरे कर चुके सभी पुलों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद प्रदेश में पुलों के निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूपी के सभी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर, पियर की स्थिति, सेतुओं के वाटर-वे में ब्लॉकेज, सेतु के एबटमेंट ढ़ाल एवं बोल्डर का परीक्षण कराया जाएगा. वहीं निरीक्षण के दौरान कोई सेतु असुरक्षित नजर आता है तो तत्काल उसे यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और निर्माण कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न जरूरी दिशा निर्देश दिए।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment