बिहार भागलपुर गंगा नदी में डूब कर चार लोगों की मौत हो गई है।रिपोर्ट के अनुसार यह घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर जहाज घाट की बताई जा रही है। तीन युवकों का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक डेड बॉडी को खोजा जा रहा है।घटना से इलाके में मातम छा गया है,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया गया कि सोमवार गंगा स्नान के दौरान यह हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की जान चली गई, मृतक स्थानीय है। लोगों के मुताबिक गंगा स्नान के दौरान लगभग 10 लोग गंगा की तेजधार में बह गए थे लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से डूब रहे छह लोगों को निकाल लिया गया,जबकि चार लोगों को नहीं बचाया जा सका।इधर सूचना पाकर नवगछिया के सीओ और थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डूबे हुए एक युवक की तलाश कराई जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment