22 जुलाई को होगी प्रतिरोध सभा,14 जुलाई को परसिया कला में श्रद्धांजलि सभा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 5, 2024

22 जुलाई को होगी प्रतिरोध सभा,14 जुलाई को परसिया कला में श्रद्धांजलि सभा

चन्दौली चकिया 5 जुलाई भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी- लेनिनवादी)की चकिया ब्लाक इकाई की बैठक  चकिया स्थित भाकपा(माले) कार्यालय पर हुई।बैठक में बैराठ फॉर्म की जमीन पर पहले से बसें तथा खेती करते आ रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने,खाली पड़ी जमीन पर इलाके के गरीबों भूमिहीनों को कब्जा तथा पट्टा देकर मालिकाना हक दिए जाने, जमीन का फर्जी मालिक बनकर अधिया पटवन के रूप में पैसा वसूल कर खेती करने व कराने वालों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किए जाने सहित तमाम सवालों को लेकर 30 अक्टूबर 2023 से ही अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जिसके 8 महीने पूरे हो चुके हैं,अब तक कोई समाधान न होने तथा पिछले दिनों बैराठ फॉर्म की जमीन पर जेसीबी लगाकर गड्ढा खुदवाए जाने के खिलाफ दिनांक 22 जुलाई 2024 को धरना स्थल पर प्रतिरोध सभा किए जाने तथा वरिष्ठ  भाकपा(माले)नेता कामरेड शिवनारायण बिंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 14 जुलाई 2024 को परासिया कला गांव में श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया।उक्त बातें भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजई राम ने प्रेस को दिए गए एक बयान में कहीं।बैठक को प्रमुख रूप से भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने संबोधित किया तथा कामरेड राम वचन पासवान,कृष्णदेव बियार लल्लन देवी,संजय यादव,हरिहर राम,विदेशी राम, चुम्मन बियार शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad