भीषण सड़क हादसा:18 की मौत कई घायल,बस और टैंकर में हुई टक्कर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

भीषण सड़क हादसा:18 की मौत कई घायल,बस और टैंकर में हुई टक्कर

  

उन्नाव उत्तर प्रदेश जिले में बुधवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एक डबल डेकर बस बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही थी,जैसे ही बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी वह दूध से भरे टैंकर से टकरा गई,जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 यात्रियों की मौत बताई जा रही है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।इस संबंध में उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि दिल्ली जा रही एक निजी बस में करीब 57 यात्री सवार थे, सुबह 5:15 बजे बस की दूध के कंटेनर से टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad