लखनऊ यूपी, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने लापरवाह चिकित्सकों पर बड़ा एक्शन लिया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 17 चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्तगी का आदेश दिया है।इन पर काम में लापरवाही और लंबे समय से ड्यूटी से नदारद रहने जैसे गम्भीर आरोप लगे हैं।इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।बृजेश पाठक ने इस कार्रवाई की घोषणा करते हुए कहा, चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।इसी के साथ तीन चिकित्साधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment