मारूफपुर बाज़ार में एकजुट होकर वर्तमान प्रमुख को हटाने की मांग की
रिपोर्ट -राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां। जिले में चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही नूराकुश्ती इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार को चहनियां ब्लॉक के 105 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मारूफपुर बाज़ार में एकजुट होकर वर्तमान प्रमुख को हटाने की मांग की, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है वर्तमान प्रमुख मनमानी करते हैं और बिना हम लोगों के हस्ताक्षर किये ही हम लोगों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन निकालते हैं और कार्य योजना बनाते हैं। इसलिए बीडीओ चहनियां को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से आज 19 जुलाई को ब्लॉक में आयोजित बैठक का बहिष्कार करते हैं।
इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा देवी ने बताया कि वर्तमान प्रमुख उनकी किसी बात को नहीं सुनते हैं और जब भी कहो तो टाल देते हैं। पकड़ी की क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी सिंह ने बताया कि तीन साल बीत गए लेकिन हम लोगों को कोई काम नहीं मिला,कोई सुनवाई नहीं हुई और हम लोग इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।
भगवानपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी ने कहा कि हम लोग अपने गाढ़े समय में जब-जब वर्तमान प्रमुख से मदद मांगी वो बोले तुम्हारी जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि मदद करने की बजाय प्रमुख जी सारनाथ घुमाने की बात करते हैं। चहनियां के क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद जावेद ने बताया कि सभी एकत्रित क्षेत्र पंचायत सदस्य मारूफपुर से खण्ड विकास अधिकारी चहनियां को संबोधित 72 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन आज सौंपेंगे, जिससे वर्तमान तानाशाही प्रवृत्ति के प्रमुख को हटाया जा सके।
इस मौके पर बीडीसी सोनी सिंह, रीता देवी, सविता देवी, प्रीति यादव, कुमारी प्रीति, शीतला, मोहम्मद जावेद, रामेश्वर तिवारी, प्रदीप यादव, नरेंद्र गुप्ता, प्रेम सोनकर, संजय सोनकर, नियजु, बबलू कुमार, मुकेश खरवार, अनिल कुमार सिंह, पूजा देवी, फूलवासी देवी, सुनीता, बसंती देवी, अभिषेक सिंह, नियोजना देवी, कंचन खरवार, हरिदास साहनी, श्रेया सिंह, देवेंद्र यादव, राजेश यादव, पूनम निषाद, परदेशी कुमार, रीमा मौर्या, विनोद यादव, सुनीता, आनंद सिंह, बसंती, अभिलाषा सिंह, रीता राय, शांति, आशा देवी, नरेंद्र कुमार आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment