सांकेतिक फोटो
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भीषण धूप की चपेट में आने से मोहन सराय चौराहा पर मंगलवार के अपराह्न लगभग 4 बजे राजातालाब थाना क्षेत्र के पनियरा निवासी बाइक सवार प्रियंका गुप्ता नामक महिला चक्कर खाकर बेहोशी हालत में सड़क पर गिर गई। जिसके दौरान बाइक चला रहे पति केशव गुप्ता बाइक खड़ी कर स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बगल के दुकान पर ले गए जहां कुछ देर लेटाने तथा मुंह पर बराबर पानी का छीटा मारने के बाद होश आया। केशव गुप्ता ने बताया कि अपनी बीमार पत्नी प्रियंका गुप्ता को बीएचयू से दवा लेकर अपने घर जाते समय हाईवे पर तेज धूप की वजह से मोहनसराय चौराहे पर पहुंचकर अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, थोड़ी देर बाद होश में आयी। स्थानीय लोगों ने लू लगने की आशंका जतायी।
No comments:
Post a Comment