चकिया चंदौली 15 जून को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में ब्लाक सभागार शहाबगंज में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति और ग्राम बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति, ग्राम प्रधान और आगनवाडी कार्यकत्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रतिनिधि आंगनवाड़ी सुपरवाईजर गीता तिवारी ने किया। मुख्य वक्ता के बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा के द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बच्चों को संरक्षण करने के लिये विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है जैसे 1 मार्च 2020 के बाद जिन बच्चों के अभिभावक की मृत्यु कोविड काल से हो गई है ऊन बच्चों को 4000 प्रतिमाह मिलता है, जिन बच्चों के अभिभावक बिना कोविड के वजह से मृत्यु हो गई वो सामान्य बच्चे के श्रेणी मे आयेंगे उनको प्रतिमाह 2500 रू का लाभ प्राप्त होता है। और मुख्यमंत्री कंया सुमंगला योजना भी बच्चियों को शिक्षा के लिये संचालित है। इन सभी योजनाओं को प्राप्त करने के लिये क्या पात्रता होगी क्या दस्तावेज लगेंगे विस्तृत रुप से बताया गया। और कहा गया कि दहेज प्रथा एक सामाजिक हिंसा है जो कि जिसको कम करने के लिये महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शहनाज़ बानो के द्वारा ग्राम बाल कल्याण एवम् सरंक्षण समिति के संरचना, उददेश्य एवं जिम्मेदारियों को विस्तृत रुप से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित की। बताया गया कि बच्चों को संरक्षण के लिये सभी को आगे आना होगा।ग्राम प्रधान और कार्यकत्री अपने गांव के बच्चों के बारे मे अच्छे तरीके से जानती है बस बच्चों को संरक्षित करने के लिये सम्वेदनशील होने की जरूरत है।जिससे बाल श्रम , बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण को कम किया जा सके। संस्था के निदेशक डॉ भानूजा शरन लाल के द्वारा बताया कि बच्चे जब तक सुरक्षित नही है तब तक हमारा देश ताकत वर नही बन सकता। गणेश विश्वकर्मा के द्वारा गांव के शोषित एवं वंचित बच्चों को लाइफ स्किल्स ट्रेनिंग से जोड़कर, स्कूल मे नामांकन कराके और अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़कर उनको मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। प्रशिक्षण का समापन मुकेश जी के द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्वावाद ज्ञापन करके किया गया। असगर अली, गुलाब , रीता, जितेन्द्र, प्रीति, नरायन,अशोक, सन्जू, सुनील और देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment