बेदखली की प्रक्रिया को तत्काल रोकने के लिए हुआ प्रदर्शन,दिया गया मांग पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2024

बेदखली की प्रक्रिया को तत्काल रोकने के लिए हुआ प्रदर्शन,दिया गया मांग पत्र

 

मीरजापुर यूपी ग्राम सभा पिड़खिर तहसील चुनार, जिला मिर्जापुर के गरीबों मजदूरों को उनके रिहायसी जमीन और खेती बाड़ी की जमीन से तालाब के नाम पर उजाड़े जाने की प्रक्रिया के खिलाफ भारत की  कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )जनपद इकाई मिर्जापुर व चंदौली के नेतृत्व में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन को मांग पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई ।बताया गया कि उक्त ग्राम सभा में आज से सैकड़ों वर्ष पहले से बसे हुए बियार जाति के मजदूरों को ग्राम प्रधान,चुनार एसडीएम, तहसीलदार चुनार के नेतृत्व में पुलिस और एक प्लाटून पी ए सी लगाकर 28 जून 2024 को गुरदास बियार ,रामतु बियार ,राजाराम बियार ,लालमणि देवी, बब्बन बियार ,राजू बीयार आदि सैकड़ों परिवारों के लोगों को उनके खेती-बारी करते चले आ रहे जमीनों पर से बेदखल कर दिया गया और हरे वृक्ष जो सैकड़ों की संख्या में लगे थे उसको भी उखाड़ दिया और घरों को भी उजाड़ने की धमकी दी जा रही है,जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।जबकि इस नवैयत की जमीन पर जो कुल डेढ़ सौ (150) बीघा जमीन थी जिसमें 54 बीघे जमीन पर गांव के बड़े भूस्वामी कुर्मी (पटेल) जाति के लोगों ने शासन प्रशासन की मिली भगत से अपने नाम श्रेणी वन की संक्रमणीय भूमिधर घोषित करा लिये है ।बाकी 96 बीघा जमीन में जिसमें जो बियार जाति ,बिंद जाति, हरिजन,गोंड मुसहर,नाई, यादव, आदि बिरादरी के मजदूर बसे हुए हैं घर बनाए हुए हैं। पक्का पीएम आवास ,बिजली के तार और खंबे, सरकारी सड़क,सरकारी हैंडपंप आदि बने हुए हैं को जबरदस्ती एसडीएम के आदेश अनुसार तालाब घोषित कर जेबीसी से उजाड़ने की भी करवाई जा की जा रही है जो सरासर अन्याय है, जिसे शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर बेदखली की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाना चाहिए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad