कृषि पशुपालन विकास को लेकर ग्रामीणों संग हुई वृहद चर्चा
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आकाशवाणी गांव में कार्यक्रम के तहत आकाशवाणी वाराणसी की कृषि एवं गृह एकांश की टीम बुधवार को शाहंशाहपुर गांव पहुंची। टीम ने गांव में किसानों के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान गांव के विकास किसानों के खेती-बाड़ी पशुपालन दुग्ध उत्पादन आदि की जानकारी प्राप्त की गई।कृषि जगत एकांत के अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह से वार्ता के दौरान किसानों ने सभी मुद्दों पर विस्तार से किए गए बातचीत को रिकॉर्ड किया गया। रिकॉर्डिंग का कार्यक्रम 22 जून को आकाशवाणी के वाराणसी कैंट से प्रसारित होगा। कार्यक्रम का प्रसारण कृषि जगत कार्यक्रम में शाम 6:30 बजे होगा। वार्ता के दौरान स्मार्ट एग्री सेंटर के जिला समन्वयक संदीप मिश्रा ने किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। कहा कि किसानों के संगठन एफ पी ओ के विकास और कृषकों के उत्थान में सॉलिड्रेड संस्था लगी हुई है।डा. नील रतन मिश्रा ने गांव के विकास और आधारभूत संसाधन के बारे में जानकारी दी। जबकि कुंज बिहारी ने सोलर पंप चलित पंप सेट और मटर उत्पादन के बारे में बातचीत रिकॉर्ड कराया।संदीप ने मिर्च उत्पादन और रवि ने टमाटर उत्पादन के बारे में जानकारी दी। पशुपालक जगदीश मिश्रा ने गीर गाय पालन और राजकुमार पाल ने भैंस पालन करके दुग्ध उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने के बारे में बताया। वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रतीक सिंह ने गिर गाय संवर्धन और कृत्रिम गर्भाधान के बारे में बताया। इस दौरान बृजेश सिंह,प्रखर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह,योगी गोपाल जी, बसंत यादव,शरद,के भी विचार रिकॉर्ड किए गए। इस दौरान आकाशवाणी वाराणसी के कृषि एकांश के डी के सिंह,रामकृष्ण मिश्रा,ओमप्रकाश दुबे आदि भी रहे।
No comments:
Post a Comment