रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक किए। बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के 75 ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी उपलब्ध किया गया है लेकिन अभी तक इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है।डोर टू डोर कूड़ा उठान कर आरआरसी सेंटरों पर ले जाकर उसको निस्तारण करने हेतु तथा ब्लॉक क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में बनाये और हर घर में सूखा और गीला कचरा रखने हेतु अलग-अलग डस्टबिन रखने हेतु निर्देशित किया ।
No comments:
Post a Comment