तहसील पर वनवासियों ने आवास और भूमि की मांग को लेकर किया घेराव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 28, 2024

तहसील पर वनवासियों ने आवास और भूमि की मांग को लेकर किया घेराव

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के शिवरामपुर के वनवासियों ने भारी संख्या में अपने लिए आवास और भूमि की मांग को लेकर तहसील का घेराव कर तहसीलदार को अपना मांग पत्र सौंपा।इन लोगों का कहना था कि अब हम सब यही तहसील के छत के नीचे रहेंगे।सभी लोगों ने तहसील परिसर में तहसीलदार के कक्ष के सामने अपना डेरा  डाल दिया तथा आग जलाकर खाना बनाने की तैयारी करने लगे।शिवरामपुर के इन वनवासियों का कहना था कि उनके नाम से गांव में एक इंच भी भूमि और आवास नहीं है।जिस बंजर भूमि में रहते हैं वहां से ग्राम प्रधान बेदखल करना चाहते हैं।बाद में पुलिस बल बुलाकर तथा समझा बुझाकर वनवासियों को मौके से हटाया गया।इस बारे में तहसीलदार राजातालाब विपिन कुमार ने बताया कि शिवरामपुर के बनवासियों ने मांग पत्र दिया है जिसमें बनवासियों ने अपने लिए आवास और भूमि आवंटन की मांग की है।इस दौरान दिनेश, पूनम ,राजेंद्र, आरती देवी, मोतीलाल, सरोज देवी ,उर्मिला, ललित, रामवती, गुड्डी, मंगरु, आशा देवी, सीता ,मनोज, कलावती, नारद ,सुनीता, नागेंद्र ,राधा देवी, कैलाश, शशि कला, संजय, रेनू, मंजे ,नगीना, रामचंद्र लाल कुमार, राजेंद्र, सोनी ,रीना प्रकाश ,चमेला, दुलारी इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad