रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय क्षेत्र के डीएलडब्ल्यू मोड़ के पास रोहनिया जीटी रोड पर अकारण गड्ढा खोदने से पेयजल की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई जिससे सैकड़ों घरों की पेयजलापूर्ति ठप हो गयी। पेयजल की आपूर्ति ठप होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के इलाके के लोग भी पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी व जलनिगम विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। दोनों विभागों का आपसी तालमेल न बैठने से करीब महीने भर से स्थानीय लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं।वहीं स्थानीय व्यापारियों व पटरी व्यवसायियों में मुन्नू सिंह ,उमेश कुमार, राकेश जायसवाल, किरन कुमार, पिंटू केशरी, अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि गड्ढा खोदने व मार्ग को दोनों तरफ से बंद करने की वजह से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। लोग दाहिनी पटरी पर से होकर आगे को निकल जा रहे हैं जिससे हर प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment