ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 11, 2024

ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक

 

चकिया चंदौली  11 जून 2024 को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान में चकिया ब्लाक के  ग्राम पंचायत रामपुर, प्रीतपुर और शहाबगंज ब्लाक के वनभीषमपुर, ढोढनपुर  में  ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक आहुत कि गई। रामपुर के ग्राम प्रधान पारस नाथ के द्वारा बताया गया कि  अपने ग्राम सभा में बच्चों के संरक्षण हेतु स्कूल में  नामांकन व ठहराव करायेंगे जिससे की बच्चे कम से कम 6 घन्टा स्कूल मे रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे जिससे की बाल श्रम और बाल विवाह में कमी आयेंगी। और संस्था के शहनाज़ जी के द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंर्तगत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के संरचना और उदेश्य के बारे में बताया गया और समिति का क्या कार्य एवं दायित्व है कैसे हम बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, अनाथ बच्चे, गुमशुदा बच्चे इस प्रकार के बच्चों को कैसे स्कूल से जोड़कर उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना से लाभांवित करा कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके इस पर विस्तृत चर्चा किया गया। और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में  ग्राम प्रधान अध्यक्ष ,आगनबाडी सचिव होती है।और आशा वर्कर, ANM, प्रधानाध्यपाक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम सभा के दो सम्मानित व्यक्ति जिसमे एक महिला हो, और ग्राम सभा के दो बाल प्रतिनिधि जिसमें एक बालिका के साथ सभी सदस्य के रुप में रहते हैं। जिसमें सभी की उपस्थिति रही। समिति के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों संरक्षण के हेतु आगामी कार्ययोजना बनाये की जो बच्चे अनाथ है उनका लिस्ट तैयार करके योजना से जोड़ा जाये और बच्चों का अधिक से अधिक स्कूल में नामांकन कराया जाये। इस कार्यकम के दौरान ज्योती, सरिता, त्रिलोकी, रीता, रंजना, रमावती , गुलाब , अशोक, सन्जू, सुनील, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा और मुकेश कुमार उपस्तिथि रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad