रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं के भुगतान व व्यवसायिक प्रतिबंध हटाकर कार्यकर्ता को रोजगार के संदर्भ में बुधवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सहारा वर्कर एवं जमाकर्ताओं ने रखौना खजुरी स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल के प्रतिनिधि रामविलास पटेल को प्रधानमंत्री के नाम पत्रक दिया।जिसके दौरान अवगत कराया कि सहारा इंडिया के सम्मानित जमाकर्ता को 2020 से भुगतान नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इलाज, बिटिया की शादी, बच्चों की पढ़ाई नहीं करवा पा रहे है। जिसके कारण अब तक 6000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की आहुति दे दी। भारत सरकार के सहयोग से भुगतान की प्रक्रिया जुलाई 2023 से उच्चतम न्यायलय के आदेश से सहारा सेवी फंड से 5000/- (पांच हजार करोड़) की राशि भुगतान के लिए जारी की गई परन्तु आज तक आन लाइन भुगतान की प्रक्रिया करने के उपरांत लगभग 12 माह बीत जाने पर भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। पोर्टल की जटिलता एक अभिशाप बन कर रह गया है। अतः सादर आग्रह है की भुगतान की प्रक्रिया को सहारा इंडिया के कार्यालय काउंटर से आरम्भ कराने की दिशा में आवश्यक व्यवस्था देने की महती कृपा की जाय। पोर्टल के माध्यम से भुगतान की निगरानी हेतु अवकाश प्राप्त जज व न्याय मित्र को रखा गया है। इन दोनों व्यक्ति के द्वारा संस्था के काउंटर से भुगतान कराना, सहज, सरल और तीब्र गति से हो सकता है।जिसके कारण आज 13 करोड़ करोड़ जमाकर्ता भुगतान के लिए ललायित है। 12 लाख कार्यकर्ताओं का भुगतान नहीं होने के कारण तथा व्यवसाय पर लगे प्रतिबंध के कारण बेरोजगार और आर्थिक त्रासदी झेल रहे है। फिर भी लोगों का ध्यान इन जटिल विषयों की और क्यों नही जा रहा है। अतः वक्त आ गया है इन विषयों को गंभीरता पूर्वक समाधान देने की कृपा की जाय।इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विकास पटेल, नंदलाल वर्मा,जीत लाल शर्मा, वीरेंद्र कुमार,राजू साहब, रमेश कुमार, श्रवण कुमार,उर्मिला देवी गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, अतुल पटेल, प्रदीप प्रजापति,रवि सिंह, आत्मा ठाकुर, रामसेवक, श्रीराम यादव, रामदेव वर्मा, राजदेव मौर्य इत्यादि सहारा परिवार के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment