रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। कचनार राजातालाब स्थित बीआरसी कार्यालय पर शनिवार को एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने डीबीटी कार्यक्रम के तहत सत्र 2024 -25 के बेसिक छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपया भेंजने के साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि जो पैसा आप लोगों को खाते में गया है उससे बच्चों का ड्रेस, जूता, कापी, किताब आदि खरीदने के लिए दिया जा रहा है, इसका दुरुपयोग नहीं करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के शिक्षक, शिक्षा अधिकारी ,अभिभावक व बच्चों को संबोधित करने के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण को देखा गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल,अरविंद सिंह भाई जी,राजीव,राहुल,राजेश सिंह फुल्ली, सुनील पटेल ,राजेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment