भारी वर्षा भी नहीं रोक पाई सेवा कार्य,निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2024

भारी वर्षा भी नहीं रोक पाई सेवा कार्य,निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

चन्दौली शहाबगंज सेमरा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा आज भी पूर्व की भाँति गरीबों और बेसहारों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सेमरा शहाबगंज,जनपद-चन्दौली तथा आर.के नेत्रालय महमूरगंज में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें लगातार होती बारिश के बावजूद भी 164 मरीजों ने अपना  रजिस्ट्रेशन कराया।कैम्प में आपरेशन हो चुके मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया, जबकि नये मरीजों में मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्हित किया गया ,और शेष सभी मरीजों में दवा तथा चश्में का वितरण किया गया।इसके पहले प्रार्थना सभा के बाद सेवा शिविर की विधिवत शुरुआत हुई।कार्यक्रम का सचालन कोषाध्यक्ष सत्यानन्द रस्तोगी ने और आभार सुमन्त कुमार मौर्य ने किया।प्रमुख रुप से पूर्व प्रधान गिरी बाबा,पं.रामबोला तिवारी,रिंकू विश्वकर्मा(मण्डल अध्यक्ष )डा.मनोज पाण्डेय,डा.अजय,अजयसिंह,विशम्भर राम,दिलीप,पवन,पिंटू मौर्य,मोछू भैया,राधेश्याम यादव,रामकुमार बाबा,मिट्ठू बाबा,आयुष,शनि चौहान,राजू विश्वकर्मा जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad