कार्यकर्ताओं के अदम्य साहस और उनका परिश्रम बेकार नहीं जाने दूंगा-प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 23, 2024

कार्यकर्ताओं के अदम्य साहस और उनका परिश्रम बेकार नहीं जाने दूंगा-प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

 

गठबंधन द्वारा धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।लोकसभा चुनाव ने भारतीय लोकतंत्र को एक मजबूत दिशा दी है.इस चुनाव में धनतंत्र के आगे लोकतंत्र ने जिस आत्मविश्वास से पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा रहा वह पूरे देश के लिए एक मजबूत संदेश देने वाला था । विषम परिस्थितियों में भी हमारे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनडीए के समूचे तंत्र को ध्वस्त कर दिया।लोकसभा चुनाव तो सिर्फ आगाज है, हम आगे पूरी ताक़त के साथ मिलकर चुनाव लडेंगे । जो भी कमियां रही हैं, हम उसे मिलकर दूर करेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार हमारी होगी । उक्त बातें एक कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे संविधान,आरक्षण और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव था । मुझे खुशी है कि हमारे देश की जनता ने फासिस्ट ताकतों के इस अलोकतांत्रिक मंसूबे को विफल कर दिया । हम अपने नेता राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और संविधानवाद के सपने को पूरा करेंगे । मैं इंडिया गंठबंधन के अपने सम्मानित नेताओं और देव तुल्य कार्यकर्ताओं को भरोसा देता हूं कि मैं आपके इस कठिन परिश्रम को जाया नही जाने दूंगा । आप मेरे लिए सिर्फ कार्यकर्ता नही बल्कि मेरे परिवार हो । इस चुनाव में पैसा ,सत्ता की पूरी ताकत, बी एल ओ, चुनाव आयोग, माफियाओं का पूरा ताकत खुलेआम लगाकर भी मोदी जी नैतिकता के धरातल पर  चुनाव हार चुके हैं । काशी की महान जनता ने इस चुनाव में मोदी जी को सबक सिखा दिया । हमारा एक एक कार्यकर्ता बब्बर शेर बनकर , अजय राय बनकर चुनाव लड़ा । मुझे इस बात का गर्व रहेगा । मुझे अपने इंडिया गठबंधन के सम्मानित और बहादुर कार्यकर्ताओं पर नाज़ है। आप मेरे हो, मेरे परिवार जैसा । हमे बैठना नही है। हमे लगातार संघर्ष करना है । हम सबको मुट्ठी बांधकर पूरी ताकत के साथ खड़े रहना है । मैं पीछे नही हटने वाले । इनकी सारी योजनाओं को हम पूरी ताकत के साथ फेल करेंगे।आज देश में जिस तरह से नीट, नेट, पुलिस भर्ती आदि परीक्षाओं में भ्रष्टाचार हुआ है, उससे देश की जनता का भरोसा और विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है । आज देश के लाखों करोड़ों युवा और उनके अभिभावक हताश हैं । लगातार पेपर लीक की घटनाओं से पूरा देश हतप्रभ है ।इस पूरे प्रकरण में कुल चौतीस लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं । लेकिन फिर भी मैं इंडिया गठबंधन के अपने सभी सम्मानित नेताओं और अपने नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से इन बच्चों के न्याय की लड़ाई लड़ी और उन बच्चों से लगातार संपर्क किया ताकि बच्चों का मनोबल न टूटने पाए। मैने खुद लखनऊ में नीट के बच्चों से मुलाकात की। उन्हे ढांढस बंधाया । मोदी के गुजरात मॉडल की यही तो कहानी है । सारे पेपर गुजरात से छपते हैं और वही से इन्होंने पेपर लीक किया । सारे ठेके गुजरात को, सारे पेपर लीक का गोरख धंधा गुजरात को। यही इनका गुजरात मॉडल है ।इस जनादेश 2024 धन्यवाद एवं आभार समारोह को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह यादव, रामाशंकर पटेल, लालमणि वर्मा, प्रजानाथ शर्मा, प्रोफेसर सतीश राय, डॉ प्रमोद पांडेय, श्री प्रकाश सिंह,रमा सोनकर आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय भाषण देते हुए पूर्व विधायक स्व ऊदल की बिटिया रमा ऊदल ने कहा कि हम सब मजबूती से चुनाव लडे हैं । यह हमारी नैतिक जीत है। आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह ने और आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने किया। समारोह में मुख्य रूप से राजीव गौतम, सुशील सिंह, राजेंद्र सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, अमित सोनकर, सरिता पटेल, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, हसन मेंहदी कब्बन, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, अशोक पटेल, राजेश त्रिपाठी, विश्वनाथ कुंवर, विकास सिंह, अजय सिंह, अनुराधा यादव, श्रद्धा राय, अशोक सिंह, शारदा टंडन, राजीव राम, चक्रवर्ती पटेल, बृजेश जैसल, राम सिंगार पटेल, राम आसरे पटेल, सुनील राय, अरुण सिंह, संतोष मौर्या, केशव वर्मा मीत यदुवंशी, रेनू चौधरी, साहिस्ता याशमी समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad