आराजी लाइन के सभी सचिवों की राजातालाब शाखा मे हुई समीक्षा बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

आराजी लाइन के सभी सचिवों की राजातालाब शाखा मे हुई समीक्षा बैठक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।जिला सहकारी बैंक वाराणसी की राजातालाब शाखा में एडीओ आराजीलाईन अवधेश सिंह ने सोमवार विकासखंड के सभी सचिवों की बैठक ली।एडीओ ने शतप्रतिशत समितियों की बैलेंसशीट तथा अल्पकालीन ऋणसीमा न तैयार होने पर नाराजगी व्यक्त की।शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे ने बताया कि अभी मात्र चार समितियों की दस लाख की ऋणसीमा और सात समितियों की नवीनतम बैलेंसशीट प्राप्त हुई है।एडीओ अवधेश सिंह ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि सभी समितियों की अल्पकालीन ऋणसीमा बनाकर बैंक शाखा में बुधवार तक प्रस्तुत करें ।अभी जक्खिनी,मिर्जामुराद,परमंदापुर और भवानीपुर को छोड़कर किसी की अल्पकालीन ऋण सीमा प्राप्त नही है।उन्होंने निर्देशित किया कि सभी समितिया नये बने सदस्यों को ऋण वितरण करके किसानों की आय दुगनी करने मे सहयोग करें।शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे ने कहा कि दस लाख की ऋणसीमा के सापेक्ष सभी सचिव बीमा प्रीमियम जमा करना सुनिश्चित करें।इस दौरान शाखाप्रबंधक जयप्रकाश चौबे, सचिव विभूतिनारायण  श्रीवास्तव,ऋषिकुमार सिह,अनिल यादव, प्रदीप , संजय वर्मा,पंकज सिंह,राजेश सिंह ,विवेक सिंह,अनिकेत,जयप्रकाश गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad