भारतीय जनसेवा मिशन ने मृतक संविदाकर्मी के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

भारतीय जनसेवा मिशन ने मृतक संविदाकर्मी के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

 

गौतमबुद्ध नगर दादरी आज हर कोई अपने निजी स्वार्थ को साधने में इतना ज्यादा डूब चुका है की उनके अंदर मानवता व इंसानियत नाम की कोई चीज अब शेष बची नही रह गयी है। आज हर कोई अपनी दुनिया में मगन है, दुनियादारी से किसी को अब कोई हमदर्दी व सहानुभूति नही है।उक्त कथन है भारतीय जन सेवा मिशन (सामाजिक संगठन)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० लख्मीचंद यादव का। सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले श्री लख्मीचंद का कहना है 15 जून को एक 35 वर्षीय बिजली लाइनमैन (संविदाकर्मी) यूनुस खान की बिजली बैक करंट आने से दादरी रेलवे रोड पर बिजली के एक खंभे पर ऊपर ही आकस्मिक निधन हो गया। उसके लिए कोई एक भी जनप्रतिनिधि व कोई एक भी सामाजिक संगठन का अध्यक्ष आर्थिक सहयोग करने के लिए आज तक आगे नही आया।बिजली सभी को चाहिए लेकिन गरीब बिजली लाइनमैन की आवाज को ना तो जनता उठाना चाहती है और ना ही जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन। सच में इस दुनिया में गरीब का कोई भी नही है, 41 साल तो हमको देखते हो गए है हमसे गरीबों कमजोरों का जो भी हित हो सका है हमने अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूर किया है। हम किसी भी ऐसे मौके से कभी चुके नही जहां हमने गरीब कमजोरों की आगे बढ़कर मदद ना की हो। देखिए हमारी इसी एक खूबी ने हमको बेजोड़ बना दिया है।साथियों यूनुस खान बिजली लाइनमैन दादरी शहर में कार्यरत थे और मेरा घर दादरी देहात क्षेत्र में पड़ता है, फिर भी हमने उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया पर मिलते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की सबसे अपील की थी। हमारी अपील का दादरी शहर के लोगों में बड़ा असर हुआ है,दादरी के काफी लोगों ने यूनुस खान के परिजनों का बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया।यही सहयोग हमने सन 2020 में बिजली लाइनमैन सविंदाकर्मी (दुष्यन्त ठाकुर) के  बिजली बैक करंट से हुए आकस्मिक निधन पर किया था। क्योंकि तपती गर्मी में रात और दिन ये 8 हजार वेतन पाने वाले संविदाकर्मी बिजली के फाल्ट दूर कर-करके हम सबको बिजली देते है, इनके साहसिक कार्य को देखकर हमने जरूरत पड़ने पर मानवता का फर्ज ईमानदारी से निभाकर इनका हमेशा अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग किया है।भारतीय जनसेवा मिशन ने आज बिजली लाइनमैन यूनुस खान के बीवी बच्चों की आर्थिक मदद के लिए 10, हजार 100 रुपये का चेक देकर आर्थिक सहयोग किया है।आप सबसे भी जो आर्थिक सहयोग हो सके तो आप भी उनका जरूर सहयोग करें, इससे बड़ा पुण्य इस धरती पर और कोई है ही नही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad