सीएम योगी सख्त:दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

सीएम योगी सख्त:दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव खत्म होने के बाद सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तलब पर समीक्षा बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने योजनाओं में प्रगति लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वालों की सूची प्रस्तुत करने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व संबंधी मामलों में लापरवाही पर खासी नाराजगी जाहिर की।उन्होंने तत्काल लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया तथा दो हफ्ते में रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अब राजस्व से जुड़े अधिकारी हरकत में आ गए हैं। राजस्व परिषद चेयरमैन रजनीश दुबे ने हाल ही में राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा की है जिसमें उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही पर राजस्व अफसरों, एडीएम, एसडीम, नायब तहसीलदार और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad