लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव खत्म होने के बाद सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तलब पर समीक्षा बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने योजनाओं में प्रगति लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वालों की सूची प्रस्तुत करने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व संबंधी मामलों में लापरवाही पर खासी नाराजगी जाहिर की।उन्होंने तत्काल लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया तथा दो हफ्ते में रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अब राजस्व से जुड़े अधिकारी हरकत में आ गए हैं। राजस्व परिषद चेयरमैन रजनीश दुबे ने हाल ही में राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा की है जिसमें उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही पर राजस्व अफसरों, एडीएम, एसडीम, नायब तहसीलदार और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment