लखनऊ उत्तर प्रदेश,लोकसभा चुनाव बीतने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं से जुड़े मुद्दे पर काम शुरू कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग में रिक्त 1747 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया सरकार शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।बताया गया कि पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा सेवा के 424 और पशुधन प्रसार अधिकारी के 1083 पद रिक्त है।दुग्ध विकास विभाग में मुख्य दुग्धशाल विकास अधिकारी के दो,दुग्ध विकास अधिकारी के तीन, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 26 और राजकीय दुग्ध परिवेक्षक के 209 पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री का निर्देश पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को रिक्तियों एवं विभागीय बजट की समीक्षा की।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment