चन्दौली नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों की एक बैठक दुर्गा मंदिर पर सम्पन्न हुई। जिसमें कहा गया कि हमारी पांच सूत्री मांगे नहीं मानी गई तो 21 जून से जय मोहनी रेंज कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि कैश बुक आइटम, बिल्ला और वर्दी के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक ने निर्देश दिया था जिसकी अनदेखी की जा रही है। कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के विनियमितीकरण करने,समान कार्य समान वेतन देने के निर्देश का वरिष्ठ अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं संघ के सलाहकार रामाशंकर यादव ने कहा कि कर्मचारियों को विनियमितीकरण नहीं होने से उनके रोजगार की कोई गारंटी नहीं है उन्हें कभी भी नौकरी से निकले जाने का डर सताता रहता दर्शाता है। इस मौके पर संयोजक भोरिक यादव, जय श्री प्रसाद, शिवकुमार, अफरोज खान, मुरारी मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment