दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने बैठक कर इस तारीख से धरना शुरू करने का किया आह्वान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने बैठक कर इस तारीख से धरना शुरू करने का किया आह्वान

 

चन्दौली नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों की एक बैठक दुर्गा मंदिर पर सम्पन्न हुई। जिसमें कहा गया कि हमारी पांच सूत्री मांगे नहीं मानी गई तो 21 जून से जय मोहनी रेंज कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि कैश बुक आइटम, बिल्ला और वर्दी के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक ने निर्देश दिया था जिसकी अनदेखी की जा रही है। कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के विनियमितीकरण करने,समान कार्य समान वेतन देने के निर्देश का वरिष्ठ अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं संघ के सलाहकार रामाशंकर यादव ने कहा कि कर्मचारियों को विनियमितीकरण नहीं होने से उनके रोजगार की कोई गारंटी नहीं है उन्हें कभी भी नौकरी से निकले जाने का डर सताता रहता दर्शाता है। इस मौके पर संयोजक भोरिक यादव, जय श्री प्रसाद, शिवकुमार, अफरोज खान, मुरारी मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad