लखीमपुर उत्तर प्रदेश, जिले में सोमवार की सुबह पढ़ुआ थाना क्षेत्र में घाघरा नदी में नहाने गए एक परिवार और रिश्तेदारी में आए पांच लोग पानी में डूब गए। हल्ला मचने पर ग्रामीणों ने सभी को नदी से निकाला और आनन-फानन में रमिया बेहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक किशोरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार लखीमपुर के पढुआ थाना क्षेत्र के तेलियार गांव के पास से घाघरा नदी निकली है, गांव के लोग नदी में नहाने धोने जाते हैं। यहां के रहने वाले मंजीत श्रीवास्तव के घर उनकी बहन आई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पारिवार के कई लोग घाघरा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय एक किशोरी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी,उसको बचाने के लिए परिवार के बाकी लोग भी गहराई में पहुंच गए। गहराई और पानी का बहाव इतना तेज था कि सभी लोग डूबने लगे। गांव वालों को इस बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां एक महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया वही एक 12 साल की बच्ची को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे से पूरे गांव और क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment