नदी में डूब गए एक ही परिवार के कई लोग,मचा कोहराम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

नदी में डूब गए एक ही परिवार के कई लोग,मचा कोहराम

लखीमपुर उत्तर प्रदेश, जिले में सोमवार की सुबह पढ़ुआ थाना क्षेत्र में घाघरा नदी में नहाने गए एक परिवार और रिश्तेदारी में आए पांच लोग पानी में डूब गए। हल्ला मचने पर ग्रामीणों ने सभी को नदी से निकाला और आनन-फानन में रमिया बेहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक किशोरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार लखीमपुर के पढुआ थाना क्षेत्र के तेलियार गांव के पास से घाघरा नदी निकली है, गांव के लोग नदी में नहाने धोने जाते हैं। यहां के रहने वाले मंजीत श्रीवास्तव के घर उनकी बहन आई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पारिवार के कई लोग घाघरा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय एक किशोरी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी,उसको बचाने के लिए परिवार के बाकी लोग भी गहराई में पहुंच गए। गहराई और पानी का बहाव इतना तेज था कि सभी लोग डूबने लगे। गांव वालों को इस बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां एक महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया वही एक 12 साल की बच्ची को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे से पूरे गांव और क्षेत्र में कोहराम मच गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad