10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के दौरान नमो घाट पर किया योगाभ्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के दौरान नमो घाट पर किया योगाभ्यास

वाराणसी।10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के दौरान नमो घाट पर बुधवार को इस वर्ष के थीम योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी यानी योग स्वयं और समाज के साथ व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ 150 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योग किया। योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था कि लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे, योग के दौरान योगाचार्य अभय स्वाभिमानी तथा योगाचार्य रक्षा कौर द्वारा लोगों को योग के बारे मे बताया गया।इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।कार्यक्रम के दौरान में नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम द्वारा प्रतिभा आनंद को केसरिया साफा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा आनंद जी ने सभी योग साधकों को योग का महत्व बताया,आज के योग कार्यक्रम में इस भीषण गर्मी को देखते हुए श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से सभी के लिए ठंडा पानी और बिस्कुट की व्यवस्था की गई  थी। योग कक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही।विनोद यादव गप्पू द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से माला, अन्नपूर्णा, तपस्या, संगीता ,काजल ,श्रद्धा, कपूर ,आरती ,पल्लवी एवं दिनेश यादव पप्पू ,राकेश संतलाल, राम समझ गुप्ता ,कमलेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad