अखंड रामचरितमानस पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन,जुटे सैकड़ों साधु संत
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। साधु कुटिया खजूरी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 महंत स्वामी नारायण दास जी महाराज जी के पुण्यतिथि पर परम शिष्या श्री 108 महंत माता सरस्वती दास जी द्वारा समाधि स्थल का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया गया। जिसके दौरान अखंड रामचरितमानस पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। अखंड रामचरितमानस पाठ का पूर्णाहुति शनिवार को हुआ। जिसके दौरान औघड़ बाबा सियाराम महाराज जी शांति आश्रम मुड़ादेव, महंत घनश्याम दास जी महाराज नेवढ़िया जौनपुर, महंत श्री सीकड़ बाबा जी महाराज शुलटंकेश्वर गंगा घाट, महंत विजयी दास जी महाराज कोरउत घाट एवं विजय भाई पटेल गुजरात की मौजूदगी में इस विशाल भंडारा में दूर दराज से आए हुए सैकड़ों साधु संतों तथा क्षेत्र वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारा के अंत में श्री 108 महंत सरस्वती दास माताजी एवं औघड़ बाबा सियाराम महाराज जी द्वारा भंडारे में आए हुए सभी साधु संतों को दक्षिणा देकर सम्मानित करते हुए उनका भव्य सम्मान किया। इस अवसर पर जय रामदास, रामासरे त्रिपाठी, अंगद दास, रामदास, विजय पटेल,पप्पू सिंह, प्रेम पटेल, लालमन पटेल, राधेश्याम पटेल ,कल्लू पटेल ,हरिनाथ पटेल, रत्नेश कुमार आदि शिष्य गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment