रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महिला मुक्ति वादी ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत बेनीपुर में युवाओं के साथ 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बैठक की गई। बैठक में युवाओं को मासिक पीरियड पर जागरूक किया गया। सरिता ने अपने वक्तव्य में युवाओं को बताया कि मासिक धर्म कोई गन्दा खून नहीं बल्कि प्रकृति है।हर माह किशोरियों व महिलाओं को पीरियड आता है तभी हम और समाज के प्रत्येक व्यक्ति हैं। युवाओं ने संकल्प लिया कि महिलाओं, किशोरियों के पीरियड के समय हम उनके घर के काम में सहयोग करेंगे और पीरियड पर खुलकर बात करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशु, गीता, सीमा, रीतेश, विवेक, प्रियांशु विश्वकर्मा, सौम्या, संदीप, मोहित, प्रियांशी आदि लोग बैठक में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment