रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब तहसील पर मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के महनाग निवासी समाजसेवी सूबेदार यादव ने मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा को तहसीलदार बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज व छेदी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके दौरान समाजसेवी सूबेदार यादव ने बताया कि यह मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा राजातालाब तहसील से शुरू कर मोहनसराय, अखरी,डाफी, काशी विश्वनाथ जी,गाजीपुर होते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर तथा 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपील करते हुए लखनऊ तक जाएंगे। यात्रा में मुख्य रूप से सूबेदार यादव, अजीत कुमार यादव, सुनील राजभर ,शमशेर सिंह यादव आदि सहयोगी साथी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment