जिम्मेदार ही उड़ा रहे आदेश का माखौल!किसान परेशान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2024

जिम्मेदार ही उड़ा रहे आदेश का माखौल!किसान परेशान

 

चकिया चन्दौली छुट्टा पशुओं को लेकर सरकारी आदेश की क्षेत्र में जमकर धज्जियां उड़ रही हैं,जिससे किसानों को काफी दिक्कतें आ रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार मस्त है। चकिया कस्बे के इर्द गिर्द गांवों में छुट्टा जानवर रवि की फसल को नुकसान पहुंचाए ही थे परन्तु अब कुछ ही दिन में किसान धान की नर्सरी भी डालनी शुरू करेंगे जिसके लिए भी उन्हें अभी से चिंता सताए जा रही है। क्योंकि जिम्मेदारों के रवैये से किसान भली भांति परिचित हैं। यह हाल तब है जब ब्लॉक परिसर में ही पशु आश्रय केंद्र भी स्थापित है और छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए गाड़ी भी मौजूद है। लेकिन लापरवाही यहां सिर चढ़कर बोल रही है। हालत तो यह  हो गई है कि जिला प्रशासन के रुख जब सख्त होते हैं तो यहां के कर्मचारी व जिम्मेदार थोड़ा एक्टिव नजर आते हैं लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद फिर स्थिति जस की तस  हो जाती है। जंगल के किनारे बसे किसान रवि व खरीफ की फसलों को नीलगायों और जंगली अन्य जानवरों से बचाने के लिए तो प्रयास करते ही हैं परन्तु अब अन्य क्षेत्रों में इन छुट्टा पशुओं से भी परेशान चल रहे हैं। किसानों को प्रशासन से उम्मीद है कि धान की नर्सरी डालने से पूर्व इस समस्या का निराकरण अवश्य हो जायेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad