एबीएसए ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2024

एबीएसए ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

 रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन -विकासखंड क्षेत्र के न्याय पंचायत महगांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय  महगांव  पर मंगलवार को प्रधानाध्यापक राम आशीष यादव तथा नोडल शिक्षक संकुल सन्तोष कुमार की देखरेख में  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।  रैली को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारे लगाते एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए महगाव गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर रैली समाप्त हुई। रैली के उपरांत विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने -अपने अभिभावकों तथा आसपास के लोगों को 1 जून को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। रैली में मुख्य रूप से न्याय पंचायत महगाव के समस्त प्रधानाध्यापक धीरज कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, हेमा, आरती सविता, रेणुका भोज, संध्या भारती, प्रकाश चन्द्र सिंह, मनोरमा सिंह शान्ति वर्मा, मनीषा तिवारी, प्रेमलता, सरिता चौधरी,मधु रानी, सुमन, सन्तोष कुमार, राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार,विरजानन्द,शशि कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा,अन्नु गुप्ता,सुबाष वर्मा, अनिमेष उपाध्याय, सुरेन्द्र कुमार,नीतू,निशा,इत्यादि अध्यापक गण व छात्र-छात्राएं शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad