रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मदर्स डे के अवसर पर पयागपुर मातलदेई स्थित श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज एवं एसपी जीनियस पब्लिक स्कूल में संस्था के सचिव इंजीनियर प्रकाश सिंह एवं प्रबंधक विमला सिंह की देखरेख में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मां की ममता और उनकी भूमिका के बारे में मंचन किया गया जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम के अंत में सचिव इंजीनियर प्रकाश सिंह ने बच्चों से कहा कि संसार में जन्म लेने के बाद सर्वप्रथम गुरु व शिक्षक मां होती है। उनके दूध का कर्ज चुकाना बच्चों का फर्ज होता है। और मां की सेवा भगवान की पूजा करने के बराबर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्या रीता सिंह, विजय यादव, तरबेज आलम, प्रियंका सिंह ,विनय राय, अवधेश, सुरेंद्र , शुभम , आनंद , मोहन , सतीश, समीक्षा उपाध्याय, शिबू सिंह ,सौम्या दुबे, पूनम, अर्चना सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment