14 दिनों से अनशन पर बैठे वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक के मुद्दे जनहित के हैं-भाकपा(माले)
वाराणसी आमरण अनशन पर बैठे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर का भाकपा (माले) समर्थन करती है। आपके द्वारा उठाए गए मुद्दे जनहित के हैं।हमारी पार्टी समाज के सबसे उपेक्षित हिस्सों,मजदूरों - किसानों का प्रतिनिधित्व करती है। पूर्वांचल की गरीब जनता के लिए, बीमार होने पर, बीएचयू अस्पताल में बेड पाना, एक बहुत बड़ी चुनौती रहती है। हमने अपने कई साथियों को बेड के अभाव में अस्पताल में दम तोड़ते देखा है। बनारस को क्योटो बनाने का वादा करने वाले क्यों नहीं बताते कि क्या क्योटो में भी मरीजों को बेड नहीं मिलते? उक्त सवाल भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड अनिल पासवान,अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य, एपवा जिला उपाध्यक्ष कमरेड
श्यामदेई तथा किसान महासभा जिला काउंसिल सदस्य कामरेड राजेश मौर्य का प्रतिनिधिमंडल बी एच यू के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ ओम शंकर द्वारा किये जाए रहे आमरण अनशन के 14वें दिन चंदौली से जाकर समर्थन देने के दौरान उठाया।अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि वाराणसी में यह कैसा विकास है कि हर चौराहे पर महंगे निजी अस्पताल तो खुल गए हैं लेकिन सरकारी स्वास्थ सेवाएं गरीबों की पहुंच के बाहर बनी हुई हैं। निजी अस्पतालों की लूट के आगे, गरीब जनता बेबस बनी हुई है।हमारी पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जबतक शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च नहीं बढ़ाया जाता है, तबतक बेड की समस्या, कोरोना में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी आदि चुनौतियों से जनता परेशान रहेगी। भाकपा (माले) प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपके द्वारा छेड़ी गई यह मुहिम, इस दिशा में एक स्वागतयोग्य पहल है।बेहतर और सस्ते स्वास्थ्य की इस मांग को हम जनता के बीच ले जाकर एक आंदोलन का मुद्दा बनाएंगे। हम इंडिया एलायंस के एक घटक के रूप में लोक सभा चुनाव में इस प्रश्न पर जनता की गोलबंदी करेंगी और पूंजीपरस्त मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
No comments:
Post a Comment