टीबी की दवा के अभाव में मरीजों को परेशानी!प्राइवेट में भी टोटा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 12, 2024

टीबी की दवा के अभाव में मरीजों को परेशानी!प्राइवेट में भी टोटा

 

चकिया चन्दौली टीबी रोग से ग्रसित मरीजों के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में जरूरी दवाएं उपलब्ध न होने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीबी की दवा न तो हास्पिटल के भीतर है और न ही बाहर दुकानों पर, हर जगह यह स्टाक खत्म हो गया है।ऐसे में मरीजों को डर है कि दवाओं के अभाव में कहीं संक्रमण बढ़ न जाये। इस सम्बन्ध में चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डा०आर.एस.आनन्द ने पूछने पर बताया कि हम लोग अपने तरीके से सरकार जो पैसा दे रही है उससे दवा खरीद रहे हैं लेकिन फिर भी घट जा रही है, ज्यादा दवा खरीद नहीं सकते, जितनी खरीदी जा रही है वह एक दिन या एक सप्ताह में बट जा रही है। ऊपर से दवा न आने के कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि जिले के लोगों से इस संबंध में आप बात कर लीजिए। टीबी जैसे रोगों की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होना सीधे-सीधे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के समान है। ऐसे में दवाओं की आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad