रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राजातालाब जंसा रोड स्थित बिरभानपुर ओदार में लोकसभा की चुनाव को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी वाराणसी द्वारा आयोजित आम सभा में इंडिया गठबंधन के सभी समर्थित पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस आम सभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय सहित सभी वक्ताओं सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए शत प्रतिशत मतदान कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में करने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता लालमणि वर्मा राजातालाब तहसील सचिव तथा संचालन जिला सचिव नंदलाल पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय, कामरेड हीरालाल यादव राज्य सचिव, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, रमा उदल, शिवनाथ यादव, रामजी सिंह, सुरेश शर्मा, शिव शंकर शास्त्री, मोविन अहमद आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment