चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के मथेला गांव में पिछले सप्ताह 25 अप्रैल गुरुवार को रिहायसी मकान में आग लगने व रसोई गैस फटने से दो भाइयों राम अवध शर्मा और राकेश शर्मा के घर में रखे गृहस्थी के समान एवं लाखों रुपए के जेवरात तथा नगदी जल गए थे। जिसके बाद सूचना पाकर महापदमनन्द वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एमडब्लूओ) चंदौली की टीम ने दोनों भाइयों से मिलकर ढ़ाढस बधाया व आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष निरंजन विश्वकर्मा के नेतृत्व
में संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा, जिला सचिव राधेश्याम, ब्लॉक अध्यक्ष चकिया संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज ब्रह्मदेव शर्मा, निरहू शर्मा,लालू शर्मा, राजू शर्मा, बाडर शर्मा, रामायन शर्मा, संदीप शर्मा ने मौके पर जाकर दोनों भाइयों को पांच-पांच हजार का सहायता राशि प्रदान किया। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि पीड़ित समाज मेहनत मजदूरी करके जीवकोपार्जन करते थे, आग ने इनका सब कुछ छीन लिया है जिससे पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं। समाज के लोगों ने जल्द ही सरकार से सहायता प्रदान करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment