महावारी स्वच्छता दिवस:ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

महावारी स्वच्छता दिवस:ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन

 

नौगढ़ चन्दौली ‘मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नौगढ़-चन्दौली में ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 से  प्रत्येक वर्ष ‘माहवारी स्वच्छता दिवस’ 28 मई को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य माहवारी से जुड़े तमाम सामाजिक मिथक, भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन से संबन्धित जरूरी साधनों/संसाधनों तक पहुँच एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर सीएचसी, नौगढ़ से सम्बद्ध डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं गाँव/पंचायत स्तर पर कार्यरत सेवाप्रदाताओं आशा एवं ए.एन.एम. ने सक्रिय रूप से भागीदारी की एवं उक्त दिवस की महत्ता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। ग्राम्या संस्थान की प्रमुख कार्यकारी बिन्दु सिंह ने 28 मई को ही माहवारी स्वच्छता दिवस क्यों मनाया जाता है, के बारे में बताया। संस्था द्वारा वंचित एवं हाशिये वाले समुदाय में गठित किशोरी/महिला समूहों के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के मुद्दे पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही किशोरियों/महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल एवं गाँव/पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं का लक्षित लोगों तक पहुँच के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में संक्षेप रूप में जानकारी दी गयी । डॉ. अवधेश, अधीक्षक, सीएचसी नौगढ़ ने संस्थान द्वारा इस प्रकार के दिवस आयोजन के द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता की सराहना की एवं सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. रश्मि ने किसी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में इलाज की सुविधा के बारे में बताया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैनिटरी पैड दिए जाने के बारे में जानकारी दी।एचआईओ, नौगढ़ ने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताया जिसका उद्देश्य मुख्यतः किशोरों में स्वास्थ्य जागरुकता एवं उनके स्वास्थ्य बेहतरी है। आशा संगिनी, आशा बहुओं एवं अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए । उक्त अवसर पर किशोरियों द्वारा स्वच्छता, सामूहिक एकता इत्यादि मुद्दों पर गीत प्रस्तुति दी गई। किशोरियों/महिलाओं को माहवारी के दौरान संक्रामण इत्यादि से बचाव के लिए स्वच्छता आदतों को अपनाने, नियमित अंतराल पर पैड/कपड़े को बदलने, गंदे कपड़े की बजाय सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने, स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में बिना झिझक बात करने एवं आवश्यकता अनुसार नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करने की बात की गयी। आशा बहुओं से गांव/समुदाय स्तर पर अपने कार्यों के दौरान माहवारी विषय पर किशोरियों, उनकी माताओं को भी जानकारी देने का आह्वान किया गया। नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक क्षेत्र के लक्षित गांवों की किशोरी समूहों, महिला समूहों की लीडरों/सदस्यों एवं वालंटियर ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन ग्राम्या संस्थान की नीतू सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं में सुरेन्द्र, रामबिलास, त्रिभुवन, मधु, अंजू, प्रीतम, मधुबाला, नवीन, उमेश, मन्नू, सुनील सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। बिन्दु सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad