रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मतदाता जागरूकता के साथ साथ सफाई ,और पौधे की महत्ता और पौधे की रोपण पर जागरूकता का एक अभियान चला कर एक जागरूकता का कार्यक्रम करौंदी वार्ड नं० 39 के महामना पार्क में किया गया ।मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेडर और सृजन संस्था के संस्थापक अनिल सिंह ने 95 बटा०सीआरपीएफ व स्कूली बच्चों ,पार्षद और क्षेत्रीय लोगों को महामना पार्क में मतदान की महत्ता और शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया । इसी कड़ी में क्षेत्रीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया की गर्मी के वजह से मतदान में कुछ कमी आई है मगर हम लोग आज महानमा पार्क में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ पौधे और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किए हैं एवम सबको प्रतिज्ञा भी दिलाई गई है जिससे मतदान शत प्रतिशत हो और एक अच्छी छवि और देश के मान को बढ़ाने वाले नेता का चुनाव हो सके ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 95 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह , निरीक्षक मुस्ताक अहमद के साथ सीआरपीएफ के पी आर ओ प्रवीण सिंह एव़ं उनकी पूरी टीम ने भागीदारी निभाई एवं उनके अन्य साथियों ने भी अपनी सहभागिता दी।सम्मानित क्षेत्रीय लोगों में विकास दुबे ,बब्बू सिंह,सुरेंद्र प्रजापति,आशा जी,आदि लोगों ने भी अपनी सहभागिता देते हुए अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे ।
No comments:
Post a Comment