रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र मे लोकसभा चुनाव के दौरान रोहनिया तथा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बसन्तपट्टी,जयापुर,ढढोरपुर, सिहोरवा उत्तरी, मेहंदीगंज, गंजारी, शांहशाहपुर , कचनार, मोहनसराय मतदान केंद्रो को सजाकर माडल बूथ बनाया गया है जहां पर मतदान करने के बाद मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment