रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर स्थित मुस्लिम बस्ती के पास मंगलवार को अपना दल एस द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल,राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस मनीष सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री व अपनादल (एस)की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आपको एक प्रधानमंत्री चुनने का सौभाग्य प्राप्त है।इस लिए एक भी वोट घर पर छूटना नही चाहिए।पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प ले 1 जून को सभी लोग अपने घरों से निकल बूथों पर पहुँच वोट दें।एन डी ए गठबंधन होने के नाते अपनादल के सिपाहियों की जिम्मेदारी है कि घर-घर जा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर स्व० सोनेलाल पटेल के मिशन को और आगे बढ़ाया जा सके।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र व अपनादल विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, पूर्व महामंत्री तहसील बार संगठन नंदकिशोर पटेल, राजकुमार पटेल प्रधान, सियाराम पटेल ,राजेंद्र पटेल, आजाद प्रधान, इमरान खान, तेज बहादुर पटेल, शरद यादव, राजनाथ पटेल, हारून अली, महेंद्र राजभर, बुद्धू राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment