रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत छितौनी कोट स्थित गंगा नदी के किनारे नहर कैनाल में बुधवार तड़के सुबह लक्ष्मी पाल नामक 45 वर्षीय महिला का शव तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण शर्मा ने नहर से महिला के शव को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के चुरावनपुर करसड़ा साधो माधो पुर निवासी राजकुमार पाल की पत्नी लक्ष्मी पाल 45 वर्ष मंगलवार देर शाम लगभग सात बजे घर से अचानक कही गायब हो गयी थी। दो तीन घण्टे बाद जब लक्ष्मी घर नही लौटी तो परिजन खोजबीन करना शुरू किये लेकिन कही कोई पता नही चला। बुधवार सुबह नौ बजे रोहनिया पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि छितौनी कोट गंगा नदी के किनारे नहर कैनाल में एक महिला का शव तैरते हुए मिला।मृतका के पास तीन पुत्र है जो राजस्थान में रहकर पढ़ाई करते है,मृतका के पति राज कुमार पाल बीते बारह तेरह वर्षो से राजस्थान स्थित जेके टायर कम्पनी में कार्य करते है।बुधवार को राज कुमार पाल, लक्ष्मी पाल सहित तीनों लड़कों को राजस्थान जाना था जिसके लिए देर शाम सात बजे की ट्रेन बनारस स्टेशन से थी,लेकिन मंगलवार शाम से ही लक्ष्मी गायब थी जिससे लोग काफी परेशान थे।घटना की सूचना पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment